इस्लामोफोबिया से निपटने को अमेरिकी संसद में बिल पेश

( 2325 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 21 08:10

इस्लामोफोबिया से निपटने को अमेरिकी संसद में बिल पेश

वाशिंगटन । इल्हान उमर समेत अमेरिका के ३० से अधिक सांसदों के एक समूह ने दुनियाभर में इस्लामोफोबिया (इस्लाम धर्म या मुस्लिमों के प्रति घृणा‚ ड़र या पूर्वाग्रह की भावना) बढने की घटनाओं के खिलाफ प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश किया है। विधेयक में विदेश मंत्रालय से देशों द्वारा प्रायोजित इस्लोमोफोबिया संबंधी हिंसा और दंड़ मुक्ति को अपनी वार्षिक मानवाधिकार रिपोर्ट में शामिल करने का अनुरोध किया गया है। सांसदों के समूह ने कहा कि विशेष दूत नियुक्त करने से नीति निर्माताओं को मुस्लिम विरोधी कट्टरता की वैश्विक समस्या को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी। इस विधेयक में भारत को मुस्लिमों के खिलाफ कथित अत्याचारों के लिए चीन और म्यांमा की श्रेणी में रखने का प्रावधान है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.