‘वामपंथ एवं दक्षिणपंथ' का संघर्ष अब धूमिलः होसबाले

( 2751 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 21 07:10

‘वामपंथ एवं दक्षिणपंथ' का संघर्ष अब धूमिलः होसबाले

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शुक्रवार को कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद की भू राजनीतिक परिस्थितियों में जन्मा ‘वामपंथ एवं दक्षिणपंथ' तथा ‘पूरब और पश्चिम' का संघर्ष अब धूमिल हो चुका है और आज दुनिया मानवतावादी विचारों को अपना रही है जो हिन्दुत्व का सार तत्व है। होसबाले ने आरएसएस के प्रचारक राम माधव की पुस्तक ‘द हिन्दू पैराड़ाइमः इंटीग्रल ह्यूमनिज्म एंड़ क्वेस्ट फॉर ए नॉन वेस्टर्न व्लर्ड़व्यू' पर परिचर्चा में हिस्सा लेते हुए यह बात कही । आरएसएस के सरकार्यवाह ने कहा कि पूंजीवाद और साम्यवाद दोनों का अवसान हो गया है‚ लेकिन पूंजीवाद के कुछ विचार तथा साम्यवाद के कुछ विचार अभी भी मौजूद हैं और रहेंगे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.