रेल यात्रियों की मददगार बनी रेलवे सुरक्षा बल 

( 2374 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 21 11:10

मोबाईल चोरों को रंगे हाथ पकडने सहित लावारिस बच्चों को चाईल्ड हैल्पलाइन को सौंपा

रेल यात्रियों की मददगार बनी रेलवे सुरक्षा बल 

रेल यात्रियों के सुरक्षित एवं संरक्षित रेल यात्रा के लिए रेल सुरक्षा बल हमेशा तत्पर है। रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों के मुस्तैदी एवं तत्परता से सामान चोरी घटनाओं पर अंकुश लगा है एवं भूलवश छुटे गये सामान को उनके मालिक तक पहचाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। साथ ही लावारिस बच्चों को चाईल्ड हैल्पलाइन को सुपुर्द किया है। 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार जयपुर रेलवे स्टेशन पर दिनांक ०८.१०.२०२१ को अपराध रोकथाम टीम द्वारा समय १४.०० बजे स्टेशन पर टिकट लेने आये यात्री को पीछे की जेग से मोबाईल निकालकर भाग रहे चोर इकराम निावासी रामगंज को रंगे हाथ पकडा, और अग्रिम कार्यवाही हेतु रारेपु जयपुर को सुपुर्द किया। रारेपु जयपुर ने आरोपी चोर के विरूद्ध मुकदमा संख्या २०२/२१ अन्तर्गत धारा ३७९ आईपीसी दिनांक ०८.१०.२१ दर्ज किया। इसी प्रकार दिनांक १६.१०.२१ को अजमेर स्टेशन पर महिला कांस्टेबल मथुरा जाट द्वारा एक व्यक्ति को मोबाईल चोरी करते हुए पकडा, जिसे रारेपु अजमेर को सुपुर्द किया गया। दिनांक १०.१०.२१ को रेलवे सुरक्षा बल टॉस्क टीम द्वारा फालना स्टेशन पर प्लेटफार्म नं. ०१ पर यात्री यतिन मोहनलाल अपना काले रंग का बैग जिसमें एक लैपटॉप, चार्जर और एटीएम भूल गया है जिसे रेलवे सुरक्षा बल फालना स्टॉफ द्वारा प्राप्त कर यात्री को सूचित कर बैग मय सामान के सूपूर्द किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत २५००० रूपये होना बताया। इसी के साथ दिनांक १३.१०.२१ को गाडी संख्या ०९७०७ के कोच नं. एस/१ सीट नं. ७० पर यात्री नीलेश सोलंकी का नीले रंग का बैग छुट गया है जिसे रेलवे सुरक्षा बल स्टॉफ आबूरोड द्वारा प्राप्त कर यात्री को सुपुर्द किया जिसमें एक मोबाईल सैमसंग जिसकी कीमत २०००० रू. ०२ चार्जर, आधार कार्ड व जरूरी कागजात थे, जिसकी कीमत २५००० रू थी। 
इसी के साथ दिनांक १०.१०.२१ को गाडी संख्या ०४६४६ (जम्मूतवी से जैसलमेर) के कोच नं .ए-२ बर्थ नं. ३१, ३२, ३४ पर यात्रा कर रहे यात्री श्री विभूदता मोहपाजा का बैग गाडी में रह गया एवं यात्री परिवार सहित जयपुर स्टेशन पर उतर गया, बैग में एक लेनोवो का लेपटॉप, एक टेबलेट आईपैड, दो नग चार्जर और कुछ दवाईयां थी जिसके बारे में रेलवे सुरक्षा बल स्टॉफ फुलेरा को सूचना देकर बैग प्राप्त कर यात्री को सुपुर्द किया। बैग की अनुमानित कीमत १,००००० रू आकी गई। 
कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दिनांक ०९.१०.२१ को सवारी गाडी सं. ०२४६० इन्दौर से जोधपुर उपनिरीक्षक सागरमल रेलवे सुरक्षा बल चौकी मकराना द्वारा दौराने गश्त कोच सं. डी-०३ में एक घबराया हुआ बालक उम्र-१२ वर्ष मिला जिसे चाईल्ड हैल्पलाईन मकराना को सुपुर्द किया गया। इसी के साथ दिनांक १३.१०.२१ को गाडी संख्या ०५०१४ रानीखेत एक्स० में गाडी के टीटीई को एक उपेक्षित बालिका मिली जिसे रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द किया गया, रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बालिका को चाईल्ड हैल्पलाईन को सुपुर्द कर पावती प्राप्त की। इसी प्रकार दिनांक १५.१०.२१ को गाडी संख्या ०२४८२, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस में रेसुब एसकोर्ट पार्टी को एक बच्चा, जिसकी उम्र लगभग १४-१५ वर्ष थी, मिला- बच्चें का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर चाइल्ड हैल्पलाइन का अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया। 
    उत्तर पश्चिम रेलवे में सवारी गाडयों में एसीपी कर समयबद्धता को प्रभावित करने के ५२ मामलों में ४१ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई। इसके साथ उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्राधिकार में बिना टिकट यात्रा करने वाले ४६२ यात्रियों से १,७९,८६० रू. को जुर्माना वसूला गया। तथा दिनांक ०८.१०.२१ को उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल ७५ महिला स्टॉफ दौड (रन फॉर फिटनेस) का आयोजन किया गया। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.