पुलिस शहीद दिवस पर पुष्पचक्र अर्पित कर किया शहीदों को नमन

( 5570 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 21 05:10

डॉ.प्रभात कुमार सिंघल

पुलिस शहीद दिवस पर पुष्पचक्र अर्पित  कर किया शहीदों को नमन

कोटा । पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर गुरूवार को शहर के पुलिस लाइन मैदान में देशभर में शहीद हुए पुलिसबल एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की याद में परेड आयोजित कर तीन चक्र फायर कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।  
पुलिस उपमहानिरीक्षक रविदत्त गौड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में देशभर में  पुलिस बलों एवं सशस्त्र सुरक्षा बलों में सेवा के दौरान पिछले एक वर्ष में शहीद हुए जवानों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर नमन किया गया। पुलिस जवानों द्वारा तीनचक्र हवाई फायर कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई परेड का नेतृत्व पुलिस उप निरीक्षक कमलदान सिंह द्वारा किया गया। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर देशसेवा में उनके योगदान को याद किया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा देशभर के पुलिस सेवा एवं सशस्त्र सुरक्षा बलों के सेवा के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की सूची को पढ़कर सुनाया गया। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर 1969 को लद्दाख में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए चीनी सैनिकोें से लडते हुए शहीद हुए सैनिकों की याद में प्रतिवर्ष पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। इस दिवस पर देशभर में आयोजित कार्यक्रमों में पुलिस एवं सशस्त्र सुरक्षा बलों में सेवा के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन किया जाता है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. विकास पाठक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कविन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश मील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पारस जैन सहित सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं सभी थानाधिकारीगण उपस्थित रहे।  
40 यूनिट रक्तदान-
पुलिस अधीक्षक शहर ने बताया कि पुलिस शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें शहीद पुलिस जवानों की याद में स्वप्रेरणा से पुलिस जवानों ने रक्तदान किया।
पौधारोपण  किया-
पुलिस लाईन मैदान में शहीदों की याद में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के छायादार एवं फलदार पौधे लगाये गये।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.