फ्रांस से मुकाबले के साथ अभियान शुरू करेगा भारत

( 2383 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 21 07:10

फ्रांस से मुकाबले के साथ अभियान शुरू करेगा भारत

मौजूदा चैंपियन भारत भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडि़यम में होने वाले एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के पहले दिन २४ नवम्बर को खिताब की रक्षा के अपने अभियान की शुरुआत फ्रांस के खिलाफ करेगा। भारत को तुलनात्मक रूप से आसान ग्रुप बी में कनाड़ा‚ फ्रांस और पोलैंड़ के साथ रखा गया है। पूल ए में बेल्जियम चिली‚ मलयेशिया और दक्षिण अफ्रीका को जगह मिली है। पूल सी में कोरिया‚ नीदरलैंड़‚ स्पेन और अमेरिका जबकि पूल ड़ी में अर्जंटीना‚ मिस्र‚ जर्मनी और पाकिस्तान हैं॥। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने जूनियर स्तर की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के पूल की घोषणा बुधवार को की। फ्रांस के बाद भारतीय टीम २५ नवम्बर को कनाड़ा जबकि २७ नवंबर को पोलैंड़ से भिड़़ेगी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.