जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण

( 2314 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 21 03:10

जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण

प्रतापगढ़ /  आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली भारत के अमृत महोत्सव के अवसर पर पेन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 16.10.2021 को जिला मुख्यालय पर स्थित विधिक सेवा क्लबों में वाद-विवाद एवं कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  
        सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), प्रतापगढ़ श्री शिवप्रसाद तम्बोली द्वारा इसी दिवस कृषि विज्ञान केन्द्र पर उपस्थित एग्रीकल्चर के छात्रों और काश्तकारों को कानून की जानकारियां प्रदान की गई साथ ही देशी गाय के गोमुत्र से बीजोपचार,, पत्तियों, गोबर व मवेशी के मुत्र आदि की सहायता से देशी खाद निर्माण, देशी कीटनाशक निर्माण, आयुर्वेदिक महत्व की फसलों का उत्पादन कर व जल संचय कर आय बढ़ाना, खेती की देशी पद्धति की जानकारी आदि प्रदान की गई।
        इसी के साथ माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा जारी एक्शन प्लान की पालना में विशेष योग्यजन के सहायतार्थ विशेष नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण द्वारा जिला मुख्यालय स्थित गोमाबाई नेत्रालय नीमच की शाखा गोमाबाई विज़न सेन्टर, प्रतापगढ़ पर करीब 15 विशेष योग्यजन की निःशुल्क आंखों की जांच करवाई गई। जहां विजय राव द्वारा सभी की आंखों की गहनता से जांच की गई एवं उचित उपचार, दवाई एवं आवश्यक चश्मा पहनने हेतु सलाह दी गई। आयोजित शिविर में कोआॅर्डिनेटर संतोष रावल एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर देवीलाल ने अपना सहयोग प्रदान किया।
        इसी दिवस जिला कारागृह का भी साप्ताहिक निरीक्षण किया गया तथा जेल मंे कैदियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। प्राधिकरण सचिव द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान कुल 333 बंदीजन होना बताये। दौराने निरीक्षण प्रत्येक बैरक के बंदीजनों से रू-ब-रू होते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जाना और साथ ही उन्हें प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया। जेल डिस्पेंसरी एवं भोजन शाला का निरीक्षण भी किया गया।  
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.