कोल इंडिया हालात सामान्य होने तक किसी भी ईं-नीलामी से परहेज करेगी

( 2764 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 21 08:10

कोल इंडिया हालात सामान्य होने तक किसी भी ईं-नीलामी से परहेज करेगी

नईं दिल्ली,  बिजली उत्पादन संयंत्रों में कोयले के कम भंडार के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया ने अपनी सहायक कंपनियों से हालात सामान्य होने तक बिजली क्षेत्र के लिए विशेष फॉरवर्ड ईं-नीलामी को छोड़कर कोयले की किसी भी तरह की ईं- नीलामी आयोजित करने से परहेज करने को कहा है। बिजली संकट की खबरों के मद्देनजर कोयले की आपूर्ति के लिए बिजली क्षेत्र को प्राथमिकता दी जा रही है। कोल इंडिया ने अपनी सहायक इकाइयों को भेजे एक पत्र में कहा, बिजली घरों में भंडार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए घटते स्टॉक को फिर से भरने के लिए बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति को प्राथमिकता दी जा रही है। कोयला कंपनियों को सलाह दी जाती है कि बिजली क्षेत्र के लिए विशेष फॉरवर्ड ईं-नीलामी को छोड़कर हालात सामान्य होने तक किसी भी ईं-नीलामी से परहेज करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.