जटिल बातचीत के बाद फुटबॉल परिवार के सौ से ज्यादा सदस्यों को अफगानिस्तान से निकाला : फीफा

( 2479 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 21 08:10

जटिल बातचीत के बाद फुटबॉल परिवार के सौ से ज्यादा सदस्यों को अफगानिस्तान से निकाला : फीफा

लुसाने, फीफा ने कहा कि उसने जटिल बातचीत के बाद और कतर के सहयोग से फुटबॉल परिवार के सौ सदस्यों को अफगानिस्तान से निकाला है जिनमें महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस साल अगस्त में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्तारूढ होने के बाद महिला फुटबॉलरों को वहां से निकालना जरूरी था। विश्व फुटबॉल की शीर्ष ईंकाईं फीफा ने कहा , फीफा इसकी पुष्टि करता है कि जटिल बातचीत के बाद और कतर के सहयोग से अफगानिस्तान से फुटबॉल परिवार के करीब सौ सदस्यों को निकाला गया है जिनमें महिला खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें कहा गया, फीफा कतर सरकार का शुागुजार है जिसने इन लोगों को निकालने में मदद की। इन्हें काबुल से कतर एयरवेज की उड़ान से दोहा लाया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.