राजस्थान सरकार ने ग्रीन आतिशबाजी की मंजूरी दी

( 4077 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 21 07:10

राजस्थान सरकार ने ग्रीन आतिशबाजी की मंजूरी दी

जयपुर,  राजस्थान सरकार ने एनसीआर क्षेत्र के अलावा पूरे राज्य में ग्रीन आतिशबाजी की मंजूरी शुावार को दे दी। राज्य के गृह विभाग ने राज्य में आतिशबाजी की बिी को लेकर संशोधित परामर्श जारी किया है जिसमें यह अनुमति दी गईं है। परामर्श के अनुसार कोरोना वायरस सांमण की मौजूदा स्थिति, उच्चतम न्यायालय व राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्णय को ध्यान में रखते हुए यह संशोधित परामर्श जारी किया जा रहा है। इसके अनुसार, एनसीआर क्षेत्र को छोड़ते हुए संपूर्ण राजस्थान में केवल ग्रीन आतिशबाजी को बेचने व चलाने की अनुमति होगी। वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में आतिशबाजी बेचने व चलाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अनुसार ग्रीन आतिशबाजी को दीवाली, गुरपर्व, व अन्य त्योहार पर रात आठ से दस बजे तक, छठ पर्व पर प्रात: छह से आठ बजे तक, ािसमस व नयू ईंयर पर रात 11.55 बजे से आधी रात बाद 12.30 बजे तक चलाने की अनुमति होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.