ईंरान ने हवाईं रक्षा अभ्यास शुरू किया

( 2600 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 21 05:10

ईंरान ने हवाईं रक्षा अभ्यास शुरू किया

तेहरान, ईंरान ने देश के रेगिस्तानी इलाके में मंगलवार को दो दिन का व्यापक हवाईं सुरक्षा अभ्यास शुरू किया। सरकारी टीवी ने खबर दी है कि इस सालाना अयास वेलयात में सेना और रेवल्यूशनरी गार्ड हिस्सा ले रहे हैं। सरकारी चैनल ने बताया कि वायु सेना और वायु रक्षा इकाईं के साथ- साथ रेवल्यूशनरी गार्ड के हवाईं क्षेत्र प्रभाग भी हिस्सा लेंगे। ईंरान नियमित रूप से ऐसे अभ्यास करता है और उसका कहना है कि वह इनके माध्यम से सैनिकों की तैयारी का आकलन एवं राष्ट्र की सैन्य क्षमता का प्रदर्शन करता है। अक्टूबर की शुरआत में ईंरान ने आज़रबाइजान से लगती सरहद के पास एक अयास किया था और अपनी सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन किया था। आज़रबाइजान ने हाल में पश्चिमी देशों और इज़राइल के साथ अपने रिश्तों को मजबूत किया है। इज़राइल ने आज़रबाइजान को उच्च प्रौदृाोगिकी वाले ड्रोनों की आपूर्ति की है जो अर्मेनिया के साथ उसके संघर्ष में मददगार हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.