पाक को एफएटीएफ के चाबुक से बचाने की कोशिश

( 2069 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 21 05:10

पाक को एफएटीएफ के चाबुक से बचाने की कोशिश

इस्लामाबाद | पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश- ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा अब एफएटीएफ सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर के संगठन द्वारा कार्रवाईं से बचने के लिए अपना नाम बदलकर आतंकी मंसूबों को अंजाम देने में जुटी हुईं है। खुफिया एजेंसी के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक, लश्कर-एतै यबा अब आतंकी ट्रेनिग से लेकर स्लीपर सेल बनाने के लिए अल-बु़र्व के नाम से काम कर रहा है। इसके साथ ही इसी नाम से तमाम सािय गतिविधियों को आगे बढ़ाने में जुटा हुआ है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी घ्एघ्भी खुलकर उसकी मदद कर रही है। खुफिया एजेंसी के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की धरती की उपज और वहीं से संचालित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का नाम भी बदलकर उसका एक छा नाम अल उमर मुजाहिदीन रखा गया है, ताकि ये पाकिस्तानी आतंकी इसी फजा नाम से अपने मंसूबों को अंजाम दे सके। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.