हर भारतीय को मिलेगा चिकित्सा बीमा

( 3992 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 21 05:10

हर भारतीय को मिलेगा चिकित्सा बीमा

नईं दिल्ली। देश में चिकित्सा बीमा की सुविधाओं से वंचित 40 करोड़ से ज्यादा की आबादी के लिए सरकार ने नया हेल्थ प्लान बनाया है। सरकार ने इसके लिए 21 बीमा वंपनियों को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है।

इस पायलट प्रोजेक्ट के शुरू होने से पहले सरकार नेशनल हेल्थ अथॉरिटी और बीमा वंपनियों के बीच श्दळ हस्ताक्षर करने की योजना बना रही है। ये वंपनियां परिवारों को ज्यादा सब्सिडी वाला कवर पेश करेंगी।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ फिलहाल करीब 50 करोड़ गरीब परिवारों को मिल रहा है। इसमें पूरे परिवार को 5 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है।

बातचीत में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि वंपनियां स्वैच्छिक आधार पर 40 करोड़ अतिरित्त लोगों को ’पीएमजेएवाईं क्लोन कवर’ देंगी। उन्होंने कहा कि यह ग्रुप कवर्स उन परिवारों के लिए होंगे, जिनके पास कोईं भी चिकित्सा बीमा नहीं है। ’यूनिवर्सल हेल्थकवरेज’ की तरफ भी यह एक बड़ा कदम होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.