’’बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ’’ विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

( 2545 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 21 04:10

’’बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ’’ विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

प्रतापगढ़ / आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा पेन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच कार्यक्रम जारी किया गया है जिसके तहत आज दिनांक 11.10.2021 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रतापगढ़ में ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’’ विषय पर बालिकाओं को विधिक जानकारियां, बालिकाओं के अधिकार एवं कत्र्तव्य तथा स्वरोजगार हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। 
        सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), प्रतापगढ़ श्री शिवप्रसाद तम्बोली द्वारा विधिक जानकारियों के तहत बाल विवाह निषेध, मृत्यु-भोज निषेध, कन्या भ्रूण हत्या निषेध, पीसीपीएनडीटी एक्ट, जन्म-मृत्यु पंजीयन, मोटर व्हीकल अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की जानकारी दी गई। बालिकाओं को आत्म रक्षा के गुर सीखने हेतु प्रेरित किया गया ताकि किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए वे सक्षम हो सकें। इसके साथ ही बालिकाओं को स्वरोजगार से जुड़ने की भी प्रेरणा देते हुए बड़ौदा स्वरोजगार केन्द्र द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई जिससे वे तथा उनके परिवार में कोई भी अन्य व्यक्ति इन स्वरोजगार कार्यक्रमों से जुड़ सके। 
        जागरूकता कैम्प के दौरान विद्यालय स्टाफ एवं बालिकाएं उपस्थित रहीं तथा अन्त में प्राचार्य महोदय द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.