बागी उम्मीदवारों की नाराजगी दूर कराने के प्रयास

( 6855 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 21 06:10

भाजपा के कन्हैया लाल मीणा नाम वापस लेने को हुए तैयार

बागी उम्मीदवारों की नाराजगी दूर कराने के प्रयास

-गोपेंद्र भट्ट
नई दिल्ली।  कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर संभाग की वल्लभ नगर और धरियावद विधानसभा सीटों पर तीस अक्टूबर को होने वाले  उप चुनावों में बगावती उम्मीदवारों से धरियावद विधानसभा से उपचुनाव की नाराज़गी दूर करने के प्रयासों में जुट गए हैं।इन प्रयासों को सफलता मिलती भी दिख रहीं है हालाँकि उम्मीदवारों की सही तस्वीर नामांकन वापसी के अंतिम दिन 13 अक्टूबर तक ही सामने आयेगी।

*भाजपा को मिली सफलता*

बताया जा रहा है कि धरियावद विधानसभा सीट पर भाजपा को इसमें सफलता मिलती दिख रहीं है। बताते है कि धरियावद विधानसभा उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी खेत सिंह मीणा के सामने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले दिवंगत विधायक गौतमलाल मीणा के पुत्र कन्हैया लाल मीणा भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ और भाजपा  प्रदेश महामंत्री और पूर्व विधायक सुशील कटारा के प्रयासों से सोमवार को नाम वापस लेने के लिए राजी हो गए  है।धरियावद विधानसभा से उपचुनाव भाजपा से बगावत कर धरियावद विधानसभा से उपचुनाव भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ नामांकन करने वाले कन्हैया लाल मीणा को प्रदेश मंत्री  बनाने के  सम्बन्ध में रविवार को परिपत्र जारी किया गया। 

टिकट नहीं मिलने से नाराज कन्हैया लाल मीणा नेअपने समर्थकों के दवाब में निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भर दिया था। बागी कन्हैया लाल मीणा की नाराजगी दूर होने के बाद अब भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार खेत सिंह  को चुनाव लड़ने में मुश्किलें कम होगी। 

इसी प्रकार कांग्रेस भी दोनों विधानसभा सीटों पर कतिपय कारणों से नाराज़ चल रहे लोगों को खुश करने में जुटी हुई है।

उल्लेखनीय है कि वल्लभनगर में 16 उम्मीदवारों ने 25 और धरियावद में 13 उम्मीदवारों ने 18 नामांकन दाखिल किए है जिनमें बागी उम्मीदवार भी शामिल है।सोमवार ग्यारह  अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच में भी कुछ उम्मीदवार छट सकते है । इधर दोनों जिलों उदयपुर और प्रतापगढ़ के जिला प्रशासन ने 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान और दो नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयरियाँ को गति दे दी  है ।

वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव मे काग्रेंस उम्मीदवार के रूप में प्रीति कंवर, भाजपा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला, जनता सेना निर्दलीय उम्मीदवार रणधीर सिंह भींडर अथवा उनकी पत्नी दीपेंद्र कंवर और भाजपा से बगावत कर आरएलडी प्रत्याशी बने उदयलाल डांगी सहित 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
धरियावद विधानसभा उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी खेत सिंह मीणा, काग्रेंस के नगराज मीणा, भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले दिवंगत विधायक गौतमलाल मीणा के पुत्र कन्हैया लाल मीणा और बीटीपी के थावर चंद्र डामोर सहित 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

*उम्मीदवार इस बार ना ही किसी से हाथ मिला पायेंगे किसी के गले लग सकेंगे और ना ही किसी के पैर छू पायेंगे*

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया है कि कोविड काल को देखते हुए  इस बार चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार या उसके समर्थक किसी के गले नहीं लग सकेंगे साथ ही किसी के पैर भी ना छू सकेंगे और ना ही किसी से हाथ मिला पायेंगे।

*वोट फ़्रोम होम*

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के कारण राजस्थान में इस बार वयोवृद्ध अशक्त और दिव्यांग वोटरों के लिए  वोट फ़्रोम होम की सम्भावनाओं को भी टटोला जा रहा है। बताया गया है की सम्बन्धित बीएलो ने ऐसे वोटरों की सूची तैयार की है। यदि यह प्रयोग सफल हुआ तों राजस्थान वर्क फ़्रोम होम की तर्ज़ पर वोट फ़्रोम होम कराने वाला संभवतः देश का पहला प्रदेश हों सकेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.