कुश्ती चौंपियन सरिता मोर का श्रीगंगानगर पहुंचने पर शानदार स्वागत किया जायेगा

( 3242 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 21 06:10

कुश्ती चौंपियन सरिता मोर का श्रीगंगानगर पहुंचने पर शानदार स्वागत किया जायेगा

श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर के रेलवे स्टेशन पर टीटीई के पद पर तैनात सरिता मोर का श्रीगंगानगर पहुंचने पर शानदार स्वागत किया जायेगा।
 उत्तर पश्चिम रेलवे की जेडआरयूसीसी के सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि सरिता मोर ने विश्व कुश्ती चौंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर पूरे बीकानेर रेल मंडल का ही नहीं बल्कि भारत का नाम रोशन किया है। भीम शर्मा ने बताया कि सरिता अगले माह श्रीगंगानगर आयेगी। इस समय वह रेलवे के लिये नेशनल गेम की तैयारी में व्यस्त हैं। उन्होने बताया कि बीकानेर रेल मंडल की कुश्ती खिलाड़ी सरिता मोर ने ओस्लो, नॉर्वे में आयोजित सीनियर कुश्ती विश्व चौंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है।
 उन्होने बताया कि श्रीगंगानगर में यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीआई) के रूप में तैनात हैं। सरिता मोर ने 59 किग्रा भार  वर्ग में ये कांस्य पदक जीता है। सरिता मोर ने स्वीडन की सारा जोहाना लिंडइनबोर्ग को 8.2 से हरा कर ये कांस्य पदक जीता हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.