अजमेर मंडल पर विशेष सघन टिकट चेकिंग अभियान

( 7907 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 21 06:10

अजमेर मंडल  पर विशेष  सघन टिकट चेकिंग अभियान

बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर अजमेर मंडल पर आज दिनांक 09.10.2021 तथा 10.10.2021  को सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया | मंडल रेल प्रबंधक श्री नवींन कुमार परसुरामका के निर्देश पर  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री  विवेक रावत  के नेतृत्व में उदयपुर  स्टेशन से जुड़े  उदयपुर -चित्तौड़गढ़   खण्ड सहित अन्य खंडो पर संचालित विभिन्न ट्रेनों व उदयपुर  स्टेशन पर सघन, औचक व किलेबंदी के रूप में टिकिट चेकिंग की गयी ।  जिसके अंतर्गत कुल 512  बिना टिकट यात्रा के मामलों से 2,39,550 रूपये किराये व जुर्माने के रूप में वसूल किये गये और आगे उचित टिकट लेकर नियमानुसार यात्रा करने की हिदायत दी गई | टिकट चेकिंग अभियान में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक श्री नंदराम सहित मुख्य टिकट निरीक्षक श्री पृथ्वीराज, श्री सुरेन्द्र शर्मा तथा  श्री मोदीलाल  सहित अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ का योगदान रहा |
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेक रावत के अनुसार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि बिना टिकट लिए यात्रा करने वाले यात्री हतोत्साहित हो सके और बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लग सके| उल्लेखनीय है कि गत माह ही  अजमेर मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा से अब तक के एक माह में
अधिकतम केस व आय का रिकॉर्ड बनाया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.