ऑक्सीजन प्लांट का हुआ ऑनलाइन उद्घाटन, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख रहे मौजूद

( 3269 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Oct, 21 04:10

ऑक्सीजन प्लांट का हुआ ऑनलाइन उद्घाटन, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख रहे मौजूद

चित्तौड़गढ़, प्रधानमंत्री केयर फंड से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को किया।
         सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी की अनुशंषा पर निर्मित चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय और निम्बाहेड़ा में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन एम्स ऋषिकेश से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कहा कि केंद्र सरकार चिकित्सालयों में चिकित्सा सुविधा बढाने को लेकर कटिबद्ध है। सरकार की प्राथमिकता पर चिकित्सा क्षेत्र है। सरकार ने कोरोनाकाल और टीकाकरण अभियान को लेकर हमेशा सजगता रखी है। ऑनलाइन उद्घाटन का प्रसारण जिला मुख्यालय स्थित सांवलिया जी चिकित्सालय में भी हुआ। सांसद सी.पी.जोशी, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की गरिमामय उपस्थित में सब सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के उपरांत अतिथियो ने नव निर्मित प्लांट का निरीक्षण भी किया। उपरोक्त प्लांट का निर्माण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं आवास एवं शहरी मामलात मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में 1000 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की स्थापना हेतु पीएम केयर मद से स्वीकृत किया गया है।
       उक्त 1000 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना हेतु सिविल एवं इलेक्ट्रीकल का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ईकाई-चित्तौड़गढ़ द्वारा किया गया है, जिसकी अनुमानित लागत 15 लाख रूपये खर्च हुयी है। उक्त 1000 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट में संयत्र डीआरडीओ द्वारा स्थापित किया जा चुका है एवं संचालित है।इस अवसर भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुद, एनएचएआई पी डी हरिश्चन्द्र सिंह, पीएमओ डॉक्टर दिनेश वैष्णव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कर्नल सिंह राठौड, जिला कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र झंवर, मंडल अध्यक्ष सागर सोनी, मोर्चा अध्यक्ष एमडी शेख, वीणा दशोरा, भाजयुमो नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी, मंडल महामंत्री विश्व नाथ टांक, ओमप्रकाश शर्मा, दिलीप धाकड़, रवि मेनारिया, सत्यनारायण वैष्णव, भरत माहेश्वरी, शांतिलाल भराड़िया, लोकेश त्रिपाठी, रेणू मिश्रा, चिकित्सालय के चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.