बिना मॉस्क दो हजार से अधिक यात्रियों पर लगा, 2 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना

( 2407 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Oct, 21 04:10

बिना मॉस्क दो हजार से अधिक यात्रियों पर लगा, 2 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना

जोधपुर |  उत्तर- पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने  सितंबर माह में विभिन्न ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग अभियान  के तहत बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते पाए गए 15 हजार यात्रियों से 61 लाख 22 हजार रुपये का राजस्व वसूल किया। इसमें 12 हजार से ज्यादा बिना उचित टिकट के यात्रा करते हुए तथा 2 हजार से ज्यादा  यात्री बिना मास्क के यात्रा करते पकड़े गए।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री  गीतिका पाण्डेय के निर्देशन में मंडल पर चलाये जा रहे सघन टिकट जांच अभियान में सितंबर माह में जोधपुर मंडल के विभिन्न खंडों पर 12 हजार 900 यात्रियों को बिना टिकट या अनियमित यात्रा करते पकड़ा गया। जिनसे 25 लाख 77 हजार 763 रुपये किराया  व 32 लाख 66 हजार 674 रुपये जुर्माना राशि सहित कुल 58 लाख 44 हजार 437 रुपये का राजस्व वसूल किया गया। 
  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री धीरुमल ने बताया कि मंडल के रेलवे स्टेशनों और गाड़ियों में 2 हजार 18 यात्रियों को   बिना मास्क यात्रा करते पकड़ा गया जिन से  जुर्माना राशि के रुप में 2 लाख 34 हजार 50 रुपये वसूल किये गये। इसके अतिरिक्त् रेलगाड़ियों व रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले 306 यात्रियों से 35 हजार 800 रुपये  ,  धूम्रपान करते पाए जाने वाले 21 यात्रियों से चार हजार दो सौ रुपये भी वसूले गये। निर्धारित सीमा से अधिक बिना बुक सामान ले जा रहे 14 यात्रियों से 4 हजार 295 रुपये बतौर जुर्माना वसूल किये गये। उल्लेखनीय है कि जोधपुर मंडल पर सितम्बर माह में टिकट जांच अभियान में अगस्त माह से 14 लाख रुपये से अधिक राशि वसूली गई है ।  
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.