पेंशनर्स भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

( 2905 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Oct, 21 04:10

पेंशनर्स भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

प्रतापगढ।   राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं जारी एक्शन प्लान की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय, श्रीमान् आलोक सुरोलिया के मार्ग-निर्देशन में प्राधिकरण सचिव श्री शिवप्रसाद तम्बोली (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने ’’वृद्धजन दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर स्थित पेंशनर्स भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
        शिविर में सचिव द्वारा उपस्थित गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही शिविर में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा) योजना २०१६ की जानकारी दी गई। 
        शिविर में श्री जगदीश लाल शर्मा- संरक्षक, श्री दशरथ लाल शर्मा- वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री बाबुलाल टांक- उपाध्यक्ष, श्री देवेन्द्र बंडी- उप सभाध्यक्ष, श्री गोपाल लाल शर्मा- विधि मंत्री, श्री दुर्गाप्रसाद सोलंकी- जिला मंत्री, श्री धर्मेन्द्र सोलंकी एवं अन्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहें।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.