रेलवे द्वारा पाली वस्त्र उद्योग में माल दोहन की संभावना का प्रयास

( 2998 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 21 04:10

रेलवे द्वारा पाली वस्त्र उद्योग में माल दोहन की संभावना का प्रयास

मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय ने पाली रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान वस्त्र उद्योग के विभिन्न संगठनों से भेंट कर पाली स्टेशन से वस्त्र उद्योग के कच्चे माल के दोहन की संभावनाओ पर चर्चा की।सुश्री पाण्डेय ने उद्योगपतियों को रेलवे द्वारायथा संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। I उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा  ने बताया कि दिनांक 29.09.21 को मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पाण्डेय ने पाली रेलवे स्टेशन के निरिक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री धीरुमल व् अन्य अधिकारीयों की उपस्थिति में पाली वस्त्र उद्योग के व्यापारी वर्ग के साथ बैठक के पाली रेलवे स्टेशन से वस्त्र उद्योग के कच्चे माल व् अन्य सामग्री का रेल मार्ग से ढुलाई की संभावनाओं पर चर्चा की गयी तथा साथ ही पाली में आने जाने वाले ग्रे एवं तैयार कपड़ा रेलवे से किस प्रकार से लाना एवं भेजना  संभव हो सकता है उनकी संभावनाओं पर भी विचार विमर्श किया। I
पाली वस्त्र उद्यमियों द्वारा  मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका  पाण्डेय का स्वागत एवम अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर  राजस्थान टेक्सटाइल हैंड प्रोसेस एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष  विनय  बंब , उपाध्यक्ष रतन  मालू, कोषाध्यक्ष निलेश सेमलानी , वरिष्ठ उद्यमी देवराज  भंसाली ,  निदेशक ललित मालू सीईटीपी सचिव अरुण जैन उपस्थित रहे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.