स्वछ्ह्ता पखवाड़े में की रेल परिसर , कार्यालयों व् कार्यस्थल की साफ़ सफाई

( 2955 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 21 04:10

स्वछ्ह्ता पखवाड़े में की रेल परिसर , कार्यालयों व् कार्यस्थल की साफ़ सफाई

भारतीय रेलवे द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अनतर्गत दिनांक 30.09.21 को “स्वच्छ कार्यस्थल “ दिवस के रूप में मनाया गया I रेल प्रवक्ता श्री गोपाल शर्मा ने बताया की मंडल रेल प्रबंधक महोदया सुश्री गीतिका पाण्डेय के निर्देशन में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत जोधपुर मण्डल के सभी स्टेशनों पर स्वच्छता सम्बंदजी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया i जोधपुर स्टेशन पर कार्यरत सभी विभागों के स्टाफ ने भाग लिया जिसमें जोधपुर स्टेशन को स्वच्छ स्टेशन के रूप में बनाए रखने अपने कार्यालयों, कार्यस्थलों को साफ़ सुथरा रखने व् प्रयावरण को दुषित नही होने देने , प्लास्टिक का उयोग नही करने आदि के विषय में करमचारियों को विस्तृत रूप से समझाया गया I मंडल के  नागौर ,बाड़मेर,पाली मारवाड , समदड़ी, डेगाना आदि स्टेशनों पर सेमिनार में स्वास्थ्य , वाणिज्य,ऑपरेटिंग, आरपीएफ, इंजीनियरिंग  आदि विभाग के कर्मचारियों एवम अधिकारियों ने भाग लिया। 
" स्वच्छ कार्य स्थल " के तहत जोधपुर मंडल के रेलवे परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए गहन सफाई अभियान चलाया गया। सभी प्रकार की अपशिष्ट सामग्री जैसे टूटे हुए फर्नीचर, अनुपयोगी उपकरण और पुरानी फाइलें प्रक्रिया के अनुसार कार्य स्थल से पूरी तरह से हटा दिये गये। जोधपुर, मेडतारोड, बाडमेर, पाली मारवाड आदि स्टेशनो एवं कार्यालयो के साथ साथ रेलवे परिसर मे सभी जगह गहन साफ सफाई कर कार्यस्थल को साफ सुथरा रखने हेतु रेलवे कर्मचारियो एवं यांत्रियो को जागरूक किया गया।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.