राज.उ.मा.विद्यालय थड़ा में हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

( 2140 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Sep, 21 04:09

राज.उ.मा.विद्यालय थड़ा में हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

प्रतापगढ़/ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा जारी एक्शन प्लान की पालना में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, (अपर जिला न्यायाधीश) शिव प्रसाद तम्बोली द्वारा ग्राम थड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर मंे प्राधिकरण सचिव द्वारा नालसा द्वारा जारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। नालसा द्वारा गरीबी उन्मूलन हेतु जारी योजनाओं को लागू किये जाने के लिए स्कीम 2015, नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन स्कीम 2015 एवं एसिड अटेक से पीड़ित व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं स्कीम 2016 आदि लागू की गई है। इन स्कीमों के माध्यम से किस प्रकार पीड़ित और जरूरतमंद व्यक्ति को लाभ मिल सकता है इस बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित बालकों को दी गई। 
इसके अतिरिक्त प्राधिकरण सचिव द्वारा नैतिक मूल्यों जैसे किसी के अधिकारों का हनन नहीं करना, गुरू का सम्मान करना, अपने कत्तव्यों का पालना ईमानदारी से करना आदि के बारे में बच्चों को बताया गया तथा बाल विवाह के दुष्परिणाम व इसके दुष्प्रभाव, मृत्युभोज, डाकन प्रथा, बाल श्रम, नशा मुक्ति, धूम्रपान निषेध, कन्या भ्रूण हत्या के संबंध में कानूनी प्रावधानों की जानकारियां प्रदान की गईं। राज्य व केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी गई। 
प्राधिकरण सचिव द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को यह भी जानकारी दी गई कौशल विकास के माध्यम से किस प्रकार गांव से शहरों की ओर हो रहे पलायन को रोका जा सकता है। 
आयोजित शिविर के सफल आयोजन हेतु ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री शांतिलाल शर्मा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थड़ा प्रधानाचार्य एवं विद्यालय स्टाॅफ ने अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.