रेल स्वच्छता पखवाडा – स्वच्छ  पर्यावरण दिवस 

( 1692 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 21 05:09

रेल स्वच्छता पखवाडा – स्वच्छ  पर्यावरण दिवस 

भारतीय रेलवे द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत जोधपुर रेल मंडल पर सोमवार को “स्वच्छ पर्यावरण” दिवस के रुप में मनाया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया की मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पाण्डेय के निर्देशन में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत जोधपुर मण्डल के सभी स्टेशनों पर स्वच्छ पर्यावरण व हरित रेलवे दिवस मनाया गया।  स्टेशनों पर पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिये सभी विभागों के कर्मचारियों ने स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। जोधपुर स्टेशन को स्वच्छ स्टेशन बनाए रखने, कचरे का सही तरीके से निस्तारण करने , बायोवेस्ट को अलग करने , प्लास्टिक का प्रयोग न करने , गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने आदि के विषय में बताया गया। मंडल के  नागौर ,बाड़मेर,पाली मारवाड , समदड़ी, डेगाना आदि स्टेशनों पर सेमिनार में स्वास्थ्य , वाणिज्य, परिचालन , आरपीएफ, इंजीनियरिंग  आदि विभाग के कर्मचारियों एवम अधिकारियों ने भाग लिया।  
इस अवसर पर स्टेशनों पर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने तथा पौधारोपण व वृक्षों की देखभाल करने के लिये जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्टेशन को प्लास्टिक मुक्त रखना, काम में ली गयी प्लास्टिक की खाली बोतल को मशीन में किस प्रकार नष्ट करना है, के विषय में यात्रियों को बताया गया। पर्यावरण की सुरक्षा के लिये सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने एवं सूखे तथा गीले कचरे को अलग – अलग नीले व हरे कूड़ेदान में ही डालने के संबंध में भी समझाया गया। i रेल परिसर , कार्यालयों व अन्य सभी विभागों से काम में नही आने वाले फर्नीचर व अन्य सामग्री का उचित निस्तारण किया गया। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.