रेलवे बोर्ड के सदस्य कर्षण एवं चल स्टॉक द्वारा जोधपुर रेलवे स्टेशन और कैरिज कारखाना का निरीक्षण

( 2135 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Sep, 21 15:09

रेलवे बोर्ड के सदस्य कर्षण एवं चल स्टॉक द्वारा जोधपुर रेलवे स्टेशन और कैरिज कारखाना का निरीक्षण

रेलवे बोर्ड के सदस्य कर्षण एवं चल स्टॉक तथा महानिदेशक संरक्षा श्री राहुल जैन द्वारा आज कैरिज कारखाना जोधपुर का निरीक्षण किया गया तथा मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में जोधपुर मंडल पर चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर दौरे पर पंहुचे रेलवे बोर्ड के सदस्य कर्षण एवं चल स्टॉक श्री राहुल जैन ने जोधपुर में सरंक्षा और यात्री सुविधाओं से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की जॉच की। जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में मंडल अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माल यातायात को बढाने के लिये व्यवसायियों की मांग तथा मंडल की आवश्यकताओं से रेलवे बोर्ड को अवगत कराये ताकि अनुरुप नीतियां बनाई जा सकें। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को कहा कि रेल कर्मियों की कार्य करने की कठिन परिस्थितियों को मह्सूस करके उन्हें उचित राहत प्रदान करें।

इस अवसर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबन्धक (ओपी) श्री मनोज जैन, अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) श्री मनोज गुप्ता सहित सभी शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।

कैरिज कारखाना के निरीक्षण के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री वी के सक्सेना, मुख्य कारखाना प्रबन्धक श्री इन्द्रजीत दिहाना सहित रेलवे अधिकारी उपस्थित थे। श्री राहुल जैन ने कैरिज कारखाना में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की तथा संबन्धित कार्ययोजना तथा वर्तमान व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर विभिन्न कार्यों के लिए दिशा निर्देश दिये| उन्होंने कैरिज कारखाना जोधपुर का गहन निरीक्षण किया तथा सामग्री प्रबन्धन की जानकारी लेकर बेहतर बनाये जाने के लिए सुझाव व दिशा निर्देश दिये|


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.