परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु ०२ जोडी परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

( 1577 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Sep, 21 05:09

परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु ०२ जोडी परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे द्वारा राजस्थान में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु ग्वालियर-जयपुर-आगराकैंट एवं जयपुर-सीकर-जयपुर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार ः-

ग्वालियर-जयपुर-आगराकैंट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा (०२ ट्रिप)

गाडी संख्या ०४१७३, ग्वालियर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २४.०९.२१ व २५.०९.२१ को ग्वालियर से १८.१५ बजे रवाना होकर अगले दिन ०३.१० बजे जयपुर पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०४१७४, जयपुर-आगराकैंट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २५.०९.२१ व २६.०९.२१ को जयपुर से २१.३५ बजे रवाना होकर अगले दिन ०५.०० बजे आगराकैंट पहचेगी।

इस रेलसेवा में १५ अनारक्षित द्वितीय साधारण एवं ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल १७ डिब्बे होंगे।

जयपुर-सीकर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा (०२ ट्रिप)

गाडी संख्या ०९७७९, जयपुर-सीकर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २५.०९.२१ व २६.०९.२१ को जयपुर से ०३.२५ बजे रवाना होकर ०६.१५ बजे सीकर पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०९७८०, सीकर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २५.०९.२१ व २६.०९.२१ को सीकर से १९.१० बजे रवाना होकर २१.२० बजे जयपुर पहचेगी।

इस रेलसेवा में १५ अनारक्षित द्वितीय साधारण एवं ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल १७ डिब्बे होंगे।

रेलवे प्रशासन परीक्षार्थियों/यात्रियों से अपील करता है कि उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकतर रेलखण्ड विद्युतीकरण हो चुके है तथा कई खण्डों पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। अतः अनुरोध है कि रेलगाडी की छत पर यात्रा ना करें, ना ही पायदान/लटक कर यात्रा करें। ऐसा करना रेलवे अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध भी है तथा इससे आपको जान का खतरा भी हो सकता है। सभी परीक्षार्थियों/यात्रियों से अनुरोध है कि कोरोना गाईडलाइन का पालन करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.