परीक्षार्थयों की सुविधा हेतु ०२ जोडी परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

( 1106 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Sep, 21 05:09

परीक्षार्थयों की सुविधा हेतु ०२ जोडी परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे द्वारा राजस्थान में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु दिल्ली-भगत की कोठी (जोधपुर)-दिल्ली एवं दिल्ली-भीलवाडा-दिल्ली स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार ः-

दिल्ली-भगत की कोठी (जोधपुर)-दिल्ली परीक्षा स्पेशल रेलसेवा (०१ ट्रिप)

गाडी संख्या ०१६३८, दिल्ली-भगत की कोठी (जोधपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २५.०९.२१ को दिल्ली से १९.३० बजे रवाना होकर दिनांक २६.०९.२१ को ०७.५० बजे भगत की कोठी (जोधपुर) पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०१६३७, भगत की कोठी (जोधपुर)-दिल्ली परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २६.०९.२१ को भगत की कोठी (जोधपुर)से १९.२० बजे रवाना होकर दिनांक २७.०९.२१ को ०६.५५ बजे दिल्ली पहचेगी।

इस रेलसेवा में १८ अनारक्षित द्वितीय साधारण एवं ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल २० डिब्बे होंगे।

दिल्ली-भीलवाडा-दिल्ली परीक्षा स्पेशल रेलसेवा (०१ ट्रिप)

गाडी संख्या ०१६४०, दिल्ली-भीलवाडा परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २५.०९.२१ को दिल्ली से २१.४० बजे रवाना होकर दिनांक २६.०९.२१ को ०७.१५ बजे भीलवाडा पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०१६३९, भीलवाडा-दिल्ली परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २६.०९.२१ को भीलवाडा से २०.३० बजे रवाना होकर दिनांक २७.०९.२१ को ०६.०७ बजे दिल्ली पहचेगी।

इस रेलसेवा में १८ अनारक्षित द्वितीय साधारण एवं ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल २० डिब्बे होंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.