जोधपुर रेल मंडल पर " पर्यावरण और हाउसकीपिंग जागरुकता” विषय पर सेमिनार आयोजित

( 2664 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Sep, 21 04:09

जोधपुर रेल मंडल पर " पर्यावरण और हाउसकीपिंग जागरुकता” विषय पर सेमिनार आयोजित

जोधपुर रेलमंडल पर मनाये जा रहे “स्वच्छता पखवाड़ा” में रेलवे कार्यालय तथा रेलवे स्टेशनों पर अधिकारियो, कर्मचारियो द्वारा "पर्यावरण और हाउसकीपिंग जागरुकता " विषय पर सेमीनार आयोजित की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय के निर्देशन में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में रेलवे स्टेशन, मंडल कार्यालय, कोचिंग डिपो, रेलगाड़ियों और रेलवे परिसर में गहन साफ सफाई हेतु स्टेशनो स्टाफ को जागरुक किया गया। रेलकर्मचारियों को पर्यावरण बचाने, प्रदुषण कन्ट्रोल करने, स्वच्छता और रखरखाव, वृक्षारोपण, स्टेशन को प्लास्टिक मुक्त करना, टाँयलेट क्लिनिंग के लिये जागरूक किया गया। नागौर ,बाड़मेर,पाली मारवाड , समदड़ी, डेगाना आदि स्टेशनों पर सेमिनार में स्वास्थ्य , वाणिज्य,ऑपरेटिंग, आरपीएफ, इंजीनियरिंग आदि विभाग के कर्मचारियों एवम अधिकारियों ने भाग लिया। जोधपुर ई एन एच एम विभाग द्वारा पर्यावरण एवम हाउसकीपिंग जागरूकता पर वेबिनार आयोजित की गई। जिसमें ई एन एच एम विभाग के अधिकारियों,मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों एवम ऑफिस कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी को पर्यावरण को बचाने, प्रदूषण को कम करने ,अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने, रसायनों का कम से कम उपयोग करने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, बायोवेस्ट से खाद बनाने, रेलवे परिसरों को स्वच्छ रखने आदि के बारे में बताया गया । वेबीनार में शामिल सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के लिये सुझाव दिए गए। इस अवसर पर पर्यावरण बचाने का प्रण लिया गया। जोधपुर स्टेशन पर स्टेशन निदेशक के मार्गदर्शन में पर्यावरण एवम हाउसकीपिंग पर सेमीनार आयोजित की गई। सेमिनार में स्टेशन पर कार्यरत सभी विभागों के स्टाफ ने भाग लिया। सेमिनार में जोधपुर स्टेशन को स्वच्छ स्टेशन के रूप में बनाए रखने, वेस्ट का सही तरीके से डिस्पोजल करने , बायोवेस्ट को अलग करने , प्लास्टिक का प्रयोग न करने , गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने,आदि के विषय में बताया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.