परीक्षार्थयों की सुविधा हेतु ०९ जोडी परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

( 2218 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 21 14:09

परीक्षार्थयों की सुविधा हेतु ०९ जोडी परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे द्वारा राजस्थान में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु ०९ जोडी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन जयपुर-श्रीगंगानगर-जयपुर, बीकानेर-भगत की कोठी-बीकानेर, जयपुर-बीकानेर-जयपुर, जयपुर-भगत की कोठी-जयपुर, जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर, जैसलमेर-श्रीगंगानगर-जैसलमेर, भगत की कोठी-बाडमेर-भगत की कोठी, बाडमेर-अजमेर-बाडमेर एवं जोधपुर-बाडमेर-जोधपुर के मध्य किया जा रहा है।

श्रीगगानगर-जयपुर-श्रीगगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा (०१ ट्रिप)

गाडी संख्या ०४७०५, श्रीगगानगर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २५.०९.२१ को श्रीगगानगर से १९.०० बजे रवाना होकर दिनांक २६.०९.२१ को ०६.३५ बजे जयपुर पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०४७०६, जयपुर-श्रीगगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २६.०९.२१ को जयपुर से २१.२० बजे रवाना होकर दिनांक २७.०९.२१ को ०९.४० बजे श्रीगगानगर पहचेगी।

इस रेलसेवा में ०८ अनारक्षित द्वितीय साधारण एवं ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल १० डिब्बे होंगे।

बीकानेर-भगत की कोठी(जोधपुर)-बीकानेर परीक्षा स्पेशल (०१ ट्रिप)

गाडी संख्या ०४७१५, बीकानेर-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २६.०९.२१ को बीकानरे से ००.०५ बजे रवाना होकर ०६.३० बजे भगत की कोठी पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०४७१६, भगत की कोठी-बीकानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २६.०९.२१ को भगत की कोठी से २२.४० बजे रवाना होकर अगले दिन ०५.२० बजे भगत की कोठी पहचेगी।

इस रेलसेवा में १२ अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बे होंगे।

 

जयपुर-बीकानेर-जयपुर परीक्षा स्पेशल (०१ ट्रिप)

गाडी संख्या ०९७७५, जयपुर-बीकानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २५.०९.२१ को जयपुर से
२३.५५ बजे रवाना होकर दिनांक २६.०९.२१ को ०७.३० बजे बीकानेर पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०९७७६, बीकानेर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २६.०९.२१ को बीकानेर से २२.३० बजे रवाना होकर दिनांक २७.०९.२१ को ०७.०५ बजे जयपुर पहचेगी।

इस रेलसेवा में १० अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बे होंगे।

जयपुर-भगत की कोठी (जोधपुर)-जयपुर परीक्षा स्पेशल (०१ ट्रिप)

गाडी संख्या ०९७७७, जयपुर-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २५.०९.२१ को जयपुर से २१.१५ बजे रवाना होकर दिनांक २६.०९.२१ को ०३.०० बजे भगत की कोठी पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०९७७८, भगत की कोठी -जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २६.०९.२१ को भगत की कोठी से २०.०० बजे रवाना होकर दिनांक २७.०९.२१ को ०३.२५ बजे जयपुर पहचेगी।

इस रेलसेवा में १० अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बे होंगे।

जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल (०१ ट्रिप)

गाडी संख्या ०४८०७, जोधपुर-जैसलमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २५.०९.२१ को जोधपुर से ११.३० बजे रवाना होकर १७.०० बजे जैसलमेर पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०४८०८, जैसलमेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २७.०९.२१ को जैसलेर से ०८.३० बजे रवाना होकर १४.३० बजे जोधपुर पहचेगी।

इस रेलसेवा में ०८ अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी एवं ०२ गार्ड श्रेणी के डिब्बों सहित कुल १० डिब्बे होंगे।

जैसलमेर-श्रीगंगानगर-जैसलमेर परीक्षा स्पेशल (०१ ट्रिप)

गाडी संख्या ०४८८५, जैसलमेर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २५.०९.२१ को जैसलमेर से १९.५५ बजे रवाना होकर दिनांक २६.०९.२१ को ०७.०० बजे श्रीगंगानगर पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०४८८६, श्रीगंगानगर-जैसलमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २६.०९.२१ को श्रीगंगानगर से १९.३० बजे रवाना होकर दिनांक २७.०९.२१ को ०७.३० बजे जैसलमेर पहचेगी।

इस रेलसेवा में ०८ अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी एवं ०२ गार्ड श्रेणी के डिब्बों सहित कुल १० डिब्बे होंगे।

भगत की कोठी(जोधपुर)-बाडमेर- भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल (०१ ट्रिप)

गाडी संख्या ०९६७३, भगत की कोठी-बाडमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २५.०९.२१ को भगत की कोठी से १३.५० बजे रवाना होकर १८.२० बजे बाडमेर पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०९६७४, बाडमेर- भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २७.०९.२१ को बाडमेर से ०५.३० बजे रवाना होकर १०.०० बजे भगत की कोठी पहचेगी।

इस रेलसेवा में ०८ अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी एवं ०२ गार्ड श्रेणी के डिब्बों सहित कुल १० डिब्बे होंगे।

बाडमेर-अजमेर-बाडमेर परीक्षा स्पेशल (०१ ट्रिप)

गाडी संख्या ०९६७५, बाडमेर-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २५.०९.२१ को बाडमेर से
२२.३० बजे रवाना होकर दिनांक २६.०९.२१ को ०७.०० बजे अजमेर पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०९६७६, अजमेर-बाडमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २६.०९.२१ को अजमेर से २०.१५ बजे रवाना होकर दिनांक २७.०९.२१ को ०४.४० बजे बाडमेर पहचेगी।

इस रेलसेवा में ०८ अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी एवं ०२ गार्ड श्रेणी के डिब्बों सहित कुल १० डिब्बे होंगे।

जोधपुर-बाडमेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल (०२ ट्रिप)

गाडी संख्या ०९६८१, जोधपुर-बाडमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २५.०९.२१ एवं २६.०९.२१ को जोधपुर से १८.३० बजे रवाना होकर २२.२५ बजे बाडमेर पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०९६८२, बाडमेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक २६.०९.२१ एवं २७.०९.२१ को बाडमेर से ००.२० बजे रवाना होकर ०५.१५ बजे जोधपुर पहचेगी।

इस रेलसेवा में ०८ अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी एवं ०२ गार्ड श्रेणी के डिब्बों सहित कुल १० डिब्बे होंगे।

नोटः-

उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकतर रेलखण्ड विद्युतीकरण हो चुके है तथा कई खण्डों पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। अतः परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि रेलगाडी की छत पर यात्रा ना करें, ना ही पायदान/लटक कर यात्रा करें। ऐसा करना रेलवे अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध भी है तथा इससे आपको जान का खतरा भी हो सकता है।

रेलवे प्रशासन द्वारा १३ जोडी परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नियमित रेलसेवाओं में भी ४३ डिब्बे अस्थाई रूप से बढाये गये है।

रेलवे द्वारा राज्य सरकार से समन्वय कर अत्यधिक भीड/यातायात वाले स्टेशनों के मध्य अन्य परीक्षा स्पेशल रेलगाडयॉ भी चलाई जायेगी।

सभी परीक्षार्थियों/यात्रियों से अनुरोध है कि कोरोना गाईडलाइन का पालन करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.