राजपूत समाज का हुआ सामूहिक उद्यापन

( 4513 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 21 09:09

राजपूत समाज का हुआ सामूहिक उद्यापन

उदयपुर,  । राजपूत महासभा संस्थान की महिला प्रकोष्ठ द्वारा अनंत चतुर्दशी का सामूहिक उद्यापन समाज भवन में सम्पन्न हुआ। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा सरस्वती तंवर ने बताया कि उद्यापन में सात जोड़ों को विधि-विधान अनुसार चार प्रहर की पूजा कराई गई, इस दौरान मंडल की बहनों ने रात्रि जागरण कर गीत-भजनों से समां बांध दिया। इस दौरान उद्यापन में बैठे सभी जोड़ों ने मुख्य मंच पर बैठे पंडित द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशानुसार एक साथ पूर्णाहूति दी गई। उद्यापन का कार्यक्रम अलसुबह तक चलता रहा। उद्यापन के पश्चात् सामूहिक भोज का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की पूरी पालना की गई। इस दौरान महासभा के अध्यक्ष दलपत सिंह चूंडावत ने घोषणा की कि शीघ्र ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत समाज के विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तिथि की घोषणा भी शीघ्र की जाएगी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.