स्वच्छ परिसर – जोधपुर रेल मंडल पर कार्यस्थल, रेलवे स्टेशन व अन्य परिसर की गहन सफाई की गई

( 4654 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 21 09:09

स्वच्छ परिसर – जोधपुर रेल मंडल पर कार्यस्थल, रेलवे स्टेशन व अन्य परिसर की गहन सफाई की गई

रेलवे विभाग द्वारा 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 21 तक मनाये जा रहे - स्वच्छता पखवाड़ा में   पांचवें दिन “स्वच्छ परिसर” दिवस का आयोजन किया गया।  
    उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर रेल मंडल पर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय के निर्देशन में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाडे के तहत सोमवार 20 सितम्बर  को "स्वच्छ परिसर"  दिवस  मनाया गया । इसके तहत जोधपुर मण्डल के कार्यस्थलों, रेलवे स्टेशनों , रेलवे कॉलोनी, रेलवे अस्पतालों,रनिंग रूम तथा  अन्य सभी रेल परिसरों की गहन सफाई की गई। रेलवे कर्मचारियों द्वारा श्रमदान के द्वारा  रेलवे अस्पताल, रनिंग रुम,  रेलवे कॉलोनियों तथा अन्य सभी परिसरों की गहन सफाई की गई। राई का बाग रेलवे स्टेशन के यार्ड तथा नालियों से कचरे को निकाला गया। 
रेलवे अधिकारियों एवम सुपरवाइजर द्वारा सफाई सम्बन्धी निरीक्षण किए गए। जोधपुर, बाड़मेर, राई का बाग, दूधिया, राखी, बामसीन,अजीत,बालोतरा,पाली मारवाड़, आदि स्टेशनों  और उसके आस पास क्षेत्रों की गहन सफाई की गई| जोधपुर,मेड़ता रोड, बाड़मेर आदि अस्पतालों, एवम जोधपुर ,बाडमेर, मेडतारोड, जैसलमेर रनिंग रुमों की गहन सफाई की गई तथा टी टीई रेस्ट रूम के आस पास के क्षेत्र को साफ सुथरा बनाया  गया। सभी परिसरों में पड़े हुए अनुपयोगी वस्तुओ जैसे टूटे हुए फर्नीचर आदि को परिसर से हटाया गया। इसके साथ साथ बाड़मेर कोचिंग डिपो , जोधपुर कोचिंग डिपो एवम डीआरएम आफिस की भी गहन सफ़ाई की गई, इसके साथ साथ स्टेशनों पर रेलवे यात्रियों से फीडबैक एवम सुझाव भी लिए गए।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.