नृत्य- संगीत संध्या का आयोजन

( 2479 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 21 06:09

नृत्य- संगीत संध्या का आयोजन

उदयपुर| भारतीय लोक कला मण्डल में दिनांक 20 सितम्बर 2021 को स्व. रियाज़ अहमद तहसीन की 82वीं जयंती के अवसर पर नृत्य संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा।
भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि स्व. रियाज़ तहसीन एक सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद्, कला मर्मज्ञ, उद्योगपति, गाँधीवादी विचारक थे। स्व. तहसीन ने लगभग 30 वर्षो से अधिक भारतीय लोक कला मण्डल के मानद सचिव एवं उपाध्यक्ष पद कार्यरत रहकर भारतीय लोक कला मण्डल को नई ऊचांइयों पर पहुॅंचाया, उनके कार्यकाल में डॉं. लईक हुसैन द्वारा लिखत एवं निर्देशित कठपुतली नाटक स्वामी विवेकानन्द ने देश भर में अंग्रेज़ी एवं हिन्दी भाषा में लगभग 300 तथा विदेशों में अमेरिका, कनाड़ा, मलेशिया, सिंगापुर ब्रिटेन, स्कोटलेण्ड एवं आयरलेण्ड में 36 प्रस्तुतियॉं दी । वे अपने जीवन के अंतिम समय तक लोक कला मण्डल के विकास एवं उत्थान हेतु प्रयासरत रहे। भारतीय लोक कला मण्डल के प्रति उनके जीवन भर के समर्पण एवं भारतीय लोक कला मण्डल के संथापक स्व. पद्मश्री देवीलाल सामर के शिष्य के रूप में कि गई सेवा एवं कार्यो को सदैव स्मरण रखने के उद्धेश्य से भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा रंगपृष्ठ नृत्य स्टुडियो के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 20 सितम्बर को स्व. रियाज़ अहमद तहसीन की 82 वीं जयंती के अवसर पर नृत्य संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारतीय लोक कला मण्डल के कलाकारों एवं रंगपृष्ट नृत्य स्टुडियो के कलाकारों द्वारा नृत्य एवं संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएगें।
यह कार्यक्रम भारतीय लोक कला मण्डल के गोविन्द कठपुतली प्रेक्षालय में सायं 7ः30 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें पहले आओ पहले पाओं के आधार पर कोराना वेक्सिन की कम से कम प्रथम डोज लगे होने पर तथा मास्क पहने होने पर ही 150 दर्शकों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.