सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया साप्ताहिक जेल निरीक्षण

( 2420 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 21 05:09

बंदियों को दी विधिक अधिकारों एवं कर्त्तव्यों की जानकारी

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया साप्ताहिक जेल निरीक्षण

प्रतापगढ।    माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमान् अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय), प्रतापगढ के मार्गनिर्देशन में श्री शिवप्रसाद तम्बोली- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ द्वारा जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण आज सायं ०४ः०० बजे किया गया।
        जिला कारागृह में साफ-सफाई की व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त किये जाने के निर्देश प्रदान किये गए। भोजनशाला में शाम के भोजन बनाये जाने की तैयारी देखी गयी, भोजनशाला में साफ-सफाई रखे जाने के निर्देश प्रदान किये गए।
        कैदियों को भारतीय संविधान द्वारा प्रतत्त अधिकारों और कर्त्तव्यों के बारे में बताया गया। बंदियों को ट्रायल एवं जमानत से सबंधित प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा अन्य विधिक प्रावधानों को भी विस्तारपूर्वक समझाया गया। बंदियों को उनके अधिकारों की जानकारी देते हुए यह भी बताया गया कि वृद्ध व्यक्तियों का मामला प्रस्तुत होने पर उसे शीघ्रता से निपटाये जाने का प्रावधान है इसके साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि वरिष्ठ नागरिकों एवं माता-पिता के भरण-पोषण के लिए पृथक से ट्रिब्यूनल का गठन भी किया गया है।
        जैल निरीक्षण के दौरान जेल में ३४४ बंदियों का उपस्थित होना जाहिर किया गया। दौराने निरीक्षण जेल अधीक्षक श्री प्रदीप लखावत, जेल प्रभारी अशोक पारीख आदि उपस्थित रहें।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.