’गढी महासर धाम नवरात्री मेले के अवसर पर कनीनाखास स्टेशन पर ट्रेनों का होगा ठहराव’

( 3516 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 21 11:09

’सांसद श्री निहालचंद का हैं प्रयास’

’गढी महासर धाम नवरात्री मेले के अवसर पर कनीनाखास स्टेशन पर ट्रेनों का होगा ठहराव’

श्रीगंगानगर । पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद श्री निहालचंद की मांग पर रेलवे प्रशासन द्वारा गढी महासर धाम नवरात्री मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल 2 जोडी रेलसेवाओं का 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक कनीनाखास स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव का निर्णय लिया गया हैं।
 जेडआरयूसीसी सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि इलाके के श्रद्धालुओं की भारी मांग पर सांसद श्री निहालचंद ने यह ठहराव स्वीकृत करवाये हैं। यह दूसरा अवसर हैं जब सांसद के प्रयासों से ट्रेन को ठहराव दिया जा रहा हैं। विगत नवरात्रि के अवसर पर भी ट्रेनों को ठहराव दिया गया था जिससे देश के सुदूर नगरों में बसे माता के भक्तों के बीच श्री निहालचंद के प्रयासों की चर्चा हुई थी। श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र के अलावा पडौसी पंजाब में भी। ऐसे सैकड़ों परिवार बसे हुए है जिनकी कुलदेवी गढ़ी महासर वाली माता हैं।
 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 02487 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 7 अक्टूबर 2021 से 15 अक्टूबर 2021 तक कनीनाखास स्टेशन पर दोपहर 02.42 बजे आगमन एवं 02.44 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 02488 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल दिनांक 7 अक्टूबर 2021 से 15 अक्टूबर 2021 तक कनीनाखास स्टेशन पर 10.37 बजे आगमन एवं 10.39 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 7 अक्टूबर 2021 से 15 अक्टूबर 2021 तक कनीनाखास स्टेशन पर देर रात्रि 03.32 बजे आगमन एवं 03.34 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 02457 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल 07 अक्टूबर 2021 से 15 अक्टूबर 2021 तक कनीनाखास स्टेशन पर रात्रि 01.34 बजे आगमन एवं 01.36 बजे प्रस्थान करेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.