पी-नोट्स के जरिए निवेश अगस्त अंत तक 97,744 करोड़ पर पहुंचा

( 2035 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 21 10:09

पी-नोट्स के जरिए निवेश अगस्त अंत तक 97,744 करोड़ पर पहुंचा

नईं दिल्ली  । घरेलू पूंजी बाजार में पी-नोट्स (पार्टिसिपेटरी नोट्स) के जरिये निवेश में लगातार वृद्धि जारी है। अगस्त महीने के अंत तक यह 97,744 करोड़ रपये पर पहुंच गया। पी-नोटस दरअसल पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआईं) विदेशी निवेशकों को जारी किए जाते हैं, जो बिना पंजीकरण के भारतीय शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं। हालांकि, उन्हें पूरी जांच-परख की प्रािया से गुजरना पड़ता है। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार शेयर, बांड, हाइब्रिड सिक्योरिटीज और डेरिवेटिव्स समेत भारतीय पूंजी बाजार में पीनोट्स निवेश अगस्त 2021 के अंत में 97,744 करोड़ रपये पहुंच गया, जो जुलाईं के अंत में 85,799 करोड़ रपये था। सेबी ने हालांकि जुलाईं के आंकड़ों को संशोधित किया है, जिसे पहले।,01,798 करोड़ रपये बताया गया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.