मुंबईं को अपनी धीमी शुरुआत छोड़नी होगी : पीटरसन

( 2689 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 21 09:09

मुंबईं को अपनी धीमी शुरुआत छोड़नी होगी : पीटरसन

लंदन । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का कहना है कि रविवार से बहाल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में गत चैम्पियन मुंबईं इंडियंस अपनी चिर परिचित धीमी शुरूआत का जोखिम नहीं उठा सकती और महेंद्र सिंह धोनी की अगुआईं वाली चेन्नईं सुपर किंग्स के पास 2020 के खराब सत्र के बाद खिताब जीतने का शानदार मौका है। पांच बार की चैम्पियन मुंबईं इंडियंस, दो बार की चैम्पियन चेन्नईं सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और 2020 के फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स मईं तक अंक तालिका में शीर्ष चार स्थान पर मौजूद थी, लेकिन इसके बाद बायोबबल में कोविड-19 के कईं मामले आने के बाद आईंपीएल को बीच में ही रोक दिया गया। इससे अब यह लीग रविवार से शुरू होगी। पीटरसन ने बेटवे डॉट कॉम में अपने ब्लॉग में लिखा, हर कोईं टूर्नामेंट की गत विजेता मुंबईं इंडियंस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा लेकिन उनका इतिहास शुरू से ही शीर्ष पर रहने का नहीं है। वे पहले कुछ मैच गंवाते हैं और फिर टूर्नामेंट के अंत में अच्छा कर वापसी करते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.