आस्ट्रेलिया कोविड-19 के कारण भारत में होने वाले जूनियर पुरष हॉकी विश्व कप से हटा

( 2779 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 21 09:09

आस्ट्रेलिया कोविड-19 के कारण भारत में होने वाले जूनियर पुरष हॉकी विश्व कप से हटा

सिडनी । आस्ट्रेलिया ने कोविड-19 से जुड़े सरकारी यात्रा प्रतिबंधों के कारण शुावार को एफआईंएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) के कईं टूर्नामेंटों से हटने की घोषणा की जिसमें इस वर्ष के आखिर में भारत में होने वाला जूनियर पुरष हॉकी विश्व कप भी शामिल है। जूनियर पुरष विश्व कप इस साल नवंबर-दिसंबर में खेला जाएगा। इसके मैच स्थल की अभी पुष्टि नहीं की गयी है। हॉकी आस्ट्रेलिया ने इसके साथ घोषणा की कि तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली उनकी टीम और उनका ट्रांस तस्मान प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड अगले महीने से शुरू होने वाले प्रो लीग के तीसरे सत्र में भी भाग नहीं लेंगे। हॉकी आस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों देशों में कोविड संबंधित सरकारी यात्रा प्रतिबंध और अनिश्चितता को देखते हुए एफआईंएच प्रो लीग (अक्टूबर 2021 में शुरू होने वाली) के तीसरे सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कोविड-19 पृथकवास से जुड़े कड़े नियम हैं जिससे उनके लिये अन्य टीमों की मेजबानी करना बेहद मुश्किल बन गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.