घरेलू टूर्नामेंटों में सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल से बचे राज्य टीमें : बीसीसीआईं

( 2992 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 21 09:09

घरेलू टूर्नामेंटों में सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल से बचे राज्य टीमें : बीसीसीआईं

नईं दिल्ली । भारतीय क्रिकेट वंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआईं) ने राज्य क्रिकेट संघों के साथ बातचीत में घरेलू टूर्नामेंटों में भाग लेने वाली राज्य की टीमों को सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा बीसीसीआईं ने अपनी एडवाइजरी में टीमों को 20 खिलािड़यों और 10 सपोर्ट स्टाफ के साथ अपने सदस्यों की अधिकतम संख्या 30 रखने और छह दिन के अनिवार्यं क्वारंटीन की प्रािया का पालन करने की भी सलाह दी है। बीसीसीआईं ने एडवाइजरी में कहा, ठ प्रत्येक टीम को कोरोना संबंधित मामलों के लिए एक टीम चिकित्सक रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। साथ ही उन्हें टूर्नामेंट के दौरान सार्वजनिक परिवहन यानी ओला, उबर, ट्रेनों और स्थानीय बसों के इस्तेमाल पर सख्त प्रतिबंध लगाए जाने की सलाह दी जाती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.