जयशंकर ने अपने रूसी समकक्ष, ईंरान के राष्ट्रपति के साथ बैठक की

( 4657 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 21 08:09

जयशंकर ने अपने रूसी समकक्ष, ईंरान के राष्ट्रपति के साथ बैठक की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां पर अपने रूसी समकक्ष सर्गेईं लावरोव और ईंरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईंसी के साथ शुावार को अलग-अलग अनौपचारिक बैठक की। लावरोव के साथ उन्होंने अफगानिस्तान समेत अन्य समसामयिक मुद्दों पर उपयोगी चर्चा की, वहीं रईंसी के साथ बैठक में वैश्विक मामलों पर अपने दृष्टिकोण साझा किए। जयशंकर ने ताजिकिस्तान की राजधानी दुशान्बे में शंघाईं सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं के साथ मुलाकात की। अनौपचारिक बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, रूस के विदेश मंत्री सर्गेईं लावरोव से मुलाकात करके हमेशा ही प्रसन्नता होती है। एससीओ शिखर सम्मेलन आरंभ होने से पहले उनके साथ अफगानिस्तान समेत समसामयिक मुद्दों पर उपयोगी चर्चा हुईं। इससे पहले जयशंकर और लावरोव की जुलाईं में मास्को में मुलाकात हुईं थी। दोनों नेताओं ने जुलाईं में एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.