सीपीएस के आर्यन चंद्र का विनूमक्कड ट्राॅफी के लिए चयन

( 3136 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 21 05:09

सीपीएस के आर्यन चंद्र का विनूमक्कड ट्राॅफी के लिए चयन

 सीपीएस के कक्षा 11 के छात्रा आर्यनचंद्रकाअन्डर- 19 केटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विनूमक्कड ट्राॅफी के लिए राजस्थान टीम से चयन हो गया है। आर्यन चंद्र का चयन चेलेंजर ट्राॅफी में उनके अच्छे प्रदर्शन के आधार पर हुआ। आर्यन चंद्र अब राष्ट्रीय स्तर पर अहमदाबाद में होने वाली विनूमक्कड ट्राॅफी में राजस्थान की ओर से खेेलेगें। चैयरपर्सन-श्रीमती अलका शर्मा, निदेशक-श्री दीपक शर्मा तथा प्राचार्या-श्रीमती पूनम राठौड़ ने आर्यन चंद्र को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ की।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.