रेलवे सुरक्षा बल की सजगता से यात्रियों की सुरक्षा सुदृढ़

( 2255 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 21 05:09

रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों के सामान को चोरी करते चोरों को रंगे हाथ पकड़ा

रेलवे सुरक्षा बल की सजगता से यात्रियों की सुरक्षा सुदृढ़

उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिये सदैव प्रयासरत् रहता है और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखा जाता है। रेलवे सुरक्षा बल पूर्ण सजगता और मुस्तैदी के साथ कार्य कर यात्रियों तथा उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल की सजगता से रेलवे स्टेशन, रेवाड़ी पर दिनांक 12.09.2021 को अपराध रोकथाम टीम द्वारा यात्रियों का सामान चोरी करते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा, जिनसे चोरी किये गये एक टेबलेट, एक वीवो मोबाईल, एसबीआई, पीएनबी का एटीएम कार्ड, आधार, पेन कार्ड एवं 2500/- रू नकद बरामद कर जीआरपी रेवाड़ी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया। जिस पर जीआरपी द्वारा आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया।
इसके साथ ही दिनांक 09.09.21 को सवारी गाडी सं. 04662 के कोच डी-5 सीट नं. 65, 66 पर जयपुर से मकराना की यात्रा कर रहे यात्री आरिफ हुसैन अपना सामान ट्रेन में ही भूल गये और मकराना स्टेषन उतर गये यात्री के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल मकराना को सूचना दिये जाने पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा तत्परता से गाड़ी के मेडता रोड पर पहुंचने पर यात्री का सामान मकराना मंगवाया और यात्री को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सुपुर्द किया गया। 
इसके अतिरिक्त दिनांक 11.09.21 को रतनगढ रेलवे स्टेशन पर गाडी संख्या 02444, जोधपुर-दिल्ली सराय रोेहिल्ला के स्टेशन से रवाना होने के बाद प्लेटफार्म पर मिले एक लावारिस बच्चा, जिसकी उम्र्र लगभग 14 वर्ष-निवासी-अहमदाबाद, गंुजरात को रेलवे सुरक्षा बल स्टाॅफ द्वारा आवष्यक कार्यवाही कर चाईल्ड हैल्पलाईन के माध्यम से उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। 
उत्तर पश्चिम  रेलवे क्षेत्राधिकार में सवारी गाड़ियों में एसीपी कर समयबद्धता को प्रभावित करने के 65 मामलों में 51 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.