डेंगू से बचाव के हो प्रभावी हो इंतजाम, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश

( 14716 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 21 05:09

डॉ.प्रभात कुमार सिंघल

डेंगू से बचाव के हो प्रभावी हो इंतजाम, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश

कोटा |  मौसम में हुए बदलाव के बाद मौसमी बीमारियां, डेंगू के मामले सामने आने के बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि डेंगू पर नियंत्रण के लिए शुरुआती दौर में ही प्रभावी कार्यवाही की जाए साथ ही अस्पतालों में भी रोगियों को मुकम्मल इलाज मिले इसके लिए अस्पतालों में भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए मंत्री शांति धारीवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मौजूदा हालात पर फीडबैक लिया और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे सर्वे , टेस्टिंग और रोकथाम के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए । इसके साथ ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने नगर निगम के अधिकारियों से भी बातचीत कर पर निर्देश दिए हैं कि खाली पड़े भूखंडों में जमा पानी को हटवाने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए इसके साथ ही संबंधित लोगों को नोटिस देकर भी सूचित किया जाए वहीं शहर में जिन इलाकों से डेंगू के रोगी सामने आ रहे हैं उन इलाकों में फॉगिंग शुरू की जाए। मंत्री शांति धारीवाल ने वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में डेंगू से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करें बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की जा रही अपील की पालना करवाने में सहयोग करें साथ ही उन्होंने भी आम जनों से अपील की है कि डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जा रहे हैं निर्देशों की पालना आमजन गंभीरता के साथ करें ताकि शुरुआती दौर में ही डेंगू पर नियंत्रण किया जा सके।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.