जोधपुर रेल मंड़ल पर स्वच्छता पखवाड़ा प्रारम्भ  - स्वच्छता जागरुकता दिवस मनाया

( 2185 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 21 05:09

जोधपुर रेल मंड़ल पर स्वच्छता पखवाड़ा प्रारम्भ  - स्वच्छता जागरुकता दिवस मनाया

     रेलवे विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाडा की शुरुआत गुरुवार को जोधपुर रेल मंडल पर स्वच्छता जागरुकता दिवस मना कर की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिन जोधपुर रेल मंडल पर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय द्वारा रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को  स्वच्छता शपथ दिलवाई गई। जोधपुर मंडल के रेल अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों तथा स्काउट  व गाइड द्वारा स्वच्छता के प्रति सजग रहने, श्रमदान करके स्वच्छता बनाये रखने, गंदगी नहीं करने तथा दूसरों को इस संबंध में जागरुक करने की शपथ ली।  
 इस अवसर पर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर एक स्वच्छता रैली निकाली गई । मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय द्वारा जोधपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रेलवे कर्मचारियों और स्काउट व गाइड द्वारा जोधपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता संबंधी नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता की जागरुकता संबंधी पोस्टर व बैनर लगाये गये। 
 जोधपुर मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों, कार्यस्थलों पर रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में रेल कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई। बाड़मेर , जैसलमेर , नागौर , पाली मारवाड़, भगत की कोठी, डेगाना, मेड़ता रोड, समदड़ी रेलवे स्टेशनों पर भी रेलवे कर्मचारियों तथा उनके परिवारजन की सहभागिता में शपथ ग्रहण की गई तथा स्वच्छता रैलीयां निकाली गई।       

 उल्लेखनीय है कि  रेलवे विभाग द्वारा 16 सितम्बर 2021 से 02 अक्टूबर 2021 तक मनाया जा रहा है। पखवाड़े के दूसरे दिन 17 सितम्बर को  स्वच्छ संवाद दिवस मनाया जायेगा तथा ई- सेमीनार का आयोजन किया जायेगा। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.