संगम विश्वविधालय में इंजीनियारिंग दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

( 3531 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 21 14:09

विश्वविध्यालय कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने सभी विजेताओं को शुभकामनाए दी

संगम विश्वविधालय में इंजीनियारिंग दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

संगम विश्वविधालय में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा 15 सितंबर को अभियंता दिवस पर दो दिवसीय विभिन्म  कार्यक्रम आयोजित किए गए! डिप्टी डीन  डा. विनेश अग्रवाल ने बताया की हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी दो दिवसीय कार्यक्रम में इंजिनियरिंग विभाग के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया!प्रथम दिन कोलाज मेकिंग फैकल्टी कॉर्डिनेटर शालिनी पारीक ने बताया की छात्र समन्वयक नमन पोखरना,अंशुल सिंह थे ,प्रथम भवांशु सिंह, समिष्टा भट्ट,द्वितीय वैभव, एकता चौधरी,कोडिंग डिकोडिंग में फैकल्टी कॉर्डिनेटर डा रवि खट्याल ने बताया की छात्र समन्वयक शिवम,नमन, हिलोर,शार्दूल थे,प्रथम रिया विजयवर्गीय,द्वितीय  सूर्यकांत शाह ,सर्किट निर्माण में फैकल्टी कॉर्डिनेटर पंकज मेहता ,हितेश शर्मा, ने बताया की छात्र समन्वयक रितेश कुमार हेडा,अभिषेक चेचनी थे,प्रथम ईशा माहेश्वरी, तथा आरती मुंदरा,द्वितीय  तनय व्यास,आकाश , लेन गेमिंग में फैकल्टी कॉर्डिनेटर महेश जोशी,हिमांशु कोठरी ने बताया की छात्र समन्वयक दीपक,गुरविंदर,सुयश थे तथा प्रथम अंकित कंकरिया,आकाश,आदित्य पोरवाल,द्वितीय अथर्व व्यास,प्रतीक पोरवाल,हर्ष लखारा आयोजित होंगे!दूसरे दिन रोबो वार,टेक्नो ट्रेजर हंट, परितोषित वितरण आदि कार्यक्रम हुए!टेक्नो ट्रेजर हंट प्रतियोगिता के फैकल्टी कॉर्डिनेटर लक्ष्मीकांत राणा,मोहित शर्मा,अक्षय,चारुल जैन परिणाम में प्रथम शुभम शर्मा,अविनाश,अंकित कांकरिया,आदित्य रहे,द्वितीय गुलाम शेख,कमलेश,निलेश,  कमलेश टीम रही,!मोबाइल गेमिंग प्रतियोगिता में छात्र समन्वयक हितेश,प्रधुमान थे,परिणाम में प्रथम समीर,कार्तिक,जगदीश,हर्षवर्धन, अभिषेक टीम,द्वितीय  अक्षय,मनोज,विनीत,केशव,आयुष टीम रही! परितोशित वितरण अंत में आयोजित किया गया जिसमे विश्वविध्यालय कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने सभी विजेताओं को शुभकामनाए दी तथा आजके तकनीकी युग अभियंता की उपयोगिता को बताया! रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने भी सभी आयोजको,सम्नवयको को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी! इस अवसर पर विभिन्न विभागों के सरकारी एवं निजी अभियंता नितिन छाजेड़,जिनेश हुमड़, अनूप सोमानी,सुशील सुराणा, धर्म सिंह बैरवा आदि उपस्थित थे!अभियंता दिवस परितोषित् वितरण में विभिन्न विभागों के डीन,डिप्टी डीन,विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित थे! अंत में डा अर्चना अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया!


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.