जॉर्ज बुश ने किया घरेलू चरमपंथ के प्रति आगाह

( 4882 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Sep, 21 09:09

जॉर्ज बुश ने किया घरेलू चरमपंथ के प्रति आगाह

शैंक्सविले । पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज ड़ब्ल्यू बुश ने राष्ट्र के विभाजन और चरमपंथ के चंगुल में फंसते जाने की आशंका जाहिर करते हुए २० साल पहले हुए ९/११ के हमलों के तुरंत बाद दिखाई गई सहयोग की भावना की वापसी के लिए अपील की॥। ‘फ्लाइट ९३' की घटना में मारे गए लोगों की स्मृति में यहां स्थित राष्ट्रीय स्मारक में मुख्य भाषण देते हुए बुश ने' देश के भीतर पनप रही हिंसा' की चेतावनी दी। इस घटना में लोगों ने देश की राजधानी के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल किए जाने से पहले अल–कायदा के आतंकवादियों द्वारा अप¾त अपने हवाई जहाज को नीचे गिरा दिया था॥। उन्होंने कहा‚ ‘विदेशों में हिंसक चरमपंथियों और घर में हिंसक चरमपंथियों के बीच बहुत कम सांस्कृतिक समानता है। लेकिन बहुलवाद के प्रति उनकी घृणा में‚ मानव जीवन की अवहेलना में‚ राष्ट्रीय प्रतीकों को अपवित्र करने की उनकी कट्टर सोच में‚ वे सब एक ही जैसी कलुषित भावना वाले इंसानों की संतान हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.