यूनिवर्सिटीज में महिलाएं जारी रख सकती हैं पढ़ाईः तालिबान

( 4228 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Sep, 21 09:09

यूनिवर्सिटीज में महिलाएं जारी रख सकती हैं पढ़ाईः तालिबान

 काबुल  । अफगानिस्तान में नई तालिबान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा है कि महिलाएं स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों सहित विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर सकती हैं‚ लेकिन कक्षाएं लैंगिक आधार पर विभाजित होनी चाहिए और इस्लामी पोशाक पहनना अनिवार्य होगा । मंत्री अब्दुल बकी हक्कानी ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में इन नई नीतियों की रूपरेखा पेश की। इससे कुछ दिन पहले ही अफगानिस्तान के नए शासकों ने पूर्ण तालिबान सरकार के गठन की घोषणा की थी‚ जिसमें एक भी महिला सदस्य नहीं है। दुनिया की इस तथ्य पर करीबी नजर है कि १९९० के दशक के अंत में पहली बार सत्ता में आने वाला तालिबान अब किस हद तक अलग तरीके से काम कर सकता है। उस वक्त‚ लड़़कियों और महिलाओं को शिक्षा से वंचित कर दिया गया था और सार्वजनिक जीवन से बाहर रखा गया था । तालिबान ने कहा है कि वह बदल गया है‚ जिसमें महिलाओं के प्रति उसका दृष्टिकोण भी शामिल है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.