पेंशनभोगियों का मोदी से डीए, डीआर का बकाया दिलाने का आग्रह

( 5653 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Sep, 21 09:09

पेंशनभोगियों का मोदी से डीए, डीआर का बकाया दिलाने का आग्रह

नईं दिल्ली । भारतीय पेंशनभोगी मंच (बीएमएस) ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाईं भत्ते (डीए) और महंगाईं राहत (डीआर) का बकाया जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है। मंच ने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप का आग्रह किया है। पिछले साल अप्रैल में वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी की वजह से डीए में बढ़ोतरी को 30 जून, 2021 तक रोक दिया था। इस साल जुलाईं में सरकार ने एक जुलाईं, 2021 से डीए और डीआर को बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया है। इसका लाभ केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों तथा 65 लाख पेंशनभोगियों को मिला है। एक जनवरी, 2020 से 30 जून, 2021 तक डीए की दर 17 प्रतिशत थी। सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के लिए डीए और डीआर का कोईं बकाया जारी नहीं किया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.