फ्लिपकार्ट क्विक हाइपरलोकल का त्योहारी सीजन से पहले हुआ विस्तार

( 6119 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Sep, 21 09:09

फ्लिपकार्ट क्विक हाइपरलोकल का त्योहारी सीजन से पहले हुआ विस्तार

नईं दिल्ली, भारत के स्वदेशी ईं- कॉमर्स माव्रेटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अपनी हाइपरलोकल स्रविस फ्लिपकार्ट क्विक का विस्तार तीन नए महानगरों - कोलकाता, चेन्नईं और मुंबईं में किया है। अब इन शहरों के ग्राहकों को त़ेज डोरस्टेप डिलीवरी के ़जरिए रोजाना के इस्तेमाल की ़जरूरी ची़जें सुरक्षित और आसानी से मिलेंगी। फ्लिपकार्ट क्विक बेंगलुरु, दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद, हैदराबाद, नोएडा और पुणे सहित दस शहरों में उपलब्ध होगा।

फ्लिपकार्ट ने इस साल चरणबद्ध तरीके से अन्य शहरों में भी हाइपरलोकल स्रविस शुरू करने की योजना बनाईं है। वंपनी ने वर्ष 2022 के आखिर तक 200 से ़ज्यादा शहरों तक विस्तार करने का लक्ष्य रखा है। फ्लिपकार्ट क्विक के वाइस-प्रेसिडेट संदीप करवा ने कहा, ठस्वदेशी वंपनी के रूप में हम भारतीय ग्राहकों की परेशानी को समझते हैं। हम न केवल तेजी से डिलीवरी करने की दिशा में काम कर रहे हैं बल्कि उन्हें किफायती दरों पर बेहतरीन गुणवत्ता वाले उत्पाद भी पहुंचा रहे हैं। हमने देश भर के मल्टीपल माक्षो-माव्रेट्स में फ्लिपकार्ट क्विक का विस्तार करने के लिए रणनीतिक निवेश और भागीदारी की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.