जोमैटो 17 से किराना सामानों की डिलिवरी सेवा बंद करेगी

( 5445 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Sep, 21 09:09

जोमैटो 17 से किराना सामानों की डिलिवरी सेवा बंद करेगी

नईं दिल्ली,  ऑनलाइन फूड डिलिवरी सेवा देने वाली कंपनी जोमैटो ने 17 सितंबर से किराना सामानों की अपनी डिलिवरी सेवा को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने यह भी कहा कि उसका मानना है कि ग्रोफर्स (किराना सामानों की डिलिवरी सेवा देने वाली कंपनी) में उसके निवेश से अपने खुद के मंच पर किराना सामानों की डिलिवरी सेवा की तुलना में उसके शेयरधारकों के लिए बेहतर नतीजे मिलेंगे। कंपनी ने अपने किराना भागादीरों को भेजे एक ईंमेल में कहा, ैजोमैटो अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देने और अपने व्यापार भागीदारों को वृद्धि के सबसे बड़े अवसर देने में विश्वस करती है।

हमें नहीं लगता कि मौजूदा मॉडल हमारे ग्राहकों और व्यापार भागीदारों को इस तरह के लाभ दिलाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है। इसलिए, हम 17 सितंबर, 2021 से किराना सामानों की अपनी पायलट डिलिवरी सेवा को बंद करना चाहते हैं


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.