फुल बॉडी जांच शिविर समारोह समापन

( 4670 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Sep, 21 07:09

फुल बॉडी जांच शिविर समारोह समापन

भीलवाड़ा - शास्त्रीनगर नीलकण्ठ महादेव मंदिर के पास स्थित खाण्डल विप्र समाज छात्रावास भवन में चल रहे पन्द्रह दिवसीय फुल बॉडी जाँच के शिविर का कल सन्ध्या को महावीर इंटरनेशनल डायमंड के साथ विभिन्न समाज के संस्थाएं जिला माहेश्वरी सभा भीलवाडा, भोपालगंज माहेश्वरी सभा, विप्र फाउंडेशन भीलवाड़ा, लायंस क्लब भीलवाड़ा की विभिन्न शाखाएं, जीतो लेडी विंग भीलवाड़ा के सानिध्य में कई समाजो के अध्यक्ष सहित वरिष्ठ पदाधिकारियो की उपस्थिति में समापन समारोह संपन्न किया गया।
           थायोकेयर के अधिकारी विकाश शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान तकरीबन सत्रह सौ जांचे हुई एवम रिपोर्ट्स वितरण चल रहा है। पधारे अतिथियों का स्वागत महावीर इंटरनेशनल डायमंड संरक्षक अरुण कुमार गेलड़ा, अध्यक्ष प्रीति बोहरा, श्रीमति बीना बम्ब श्री विनोद जी जागेटिया द्वारा किया गया।
           सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली द्वारा भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजलवन व माल्यार्पण के बाद प्रारम्भ हुए। कार्यक्रम में आयोजको ने बताया कि जांचो के लिए मुम्बई की ख्यातिप्राप्त जांच लेब के माध्यम से अत्याधुनिक मशीनों द्वारा शरीर की करीब 70 जाचें की गई जिनमे मुख्यतः विटामिन, हार्ट, लिवर, किडनी, थायराइड, आयरन, शुगर, हार्माेन आदी कि जांचे कर के जांच रिपोर्ट प्रदान की गई।
           गौरतलब है कि महावीर इंटरनेशनल डायमण्ड भीलवाड़ा के विशेष सहयोग से महावीर इंटरनेशनल कनक, जीतो लेडीज विंग, विप्र फाउण्डेशन भीलवाड़ा, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा, भूपालगंज माहेश्वरी सेवा समिति, लॉयन्स क्लब स्टार, लॉयन्स क्लब भास्कर, लॉयन्स क्लब शक्ति, लॉयन्स क्लब प्रताप सहित भीलवाड़ा जिले की कही संस्थाओ के संयुक्त तत्वावधान में पिछले 15 दिनों से चल रहे इस शिविर में प्रतिदिन सेंकडो लोगो ने लाभ लिया। जिलाध्यक्ष श्री लादू लाल जी ने कहा कि मैंने स्वयं ने अपनी जांच करवाई एवम पूर्ण रूप से विश्वनीय जांच है,हमे बीमारी आने से पहले रोकथाम करनी चाहिए।
           इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री लादूराम तेली के अलावा महावीर इंटरनेशनल डायमंड के संरक्षण की अरुण कुमार गेलड़ा, अध्यक्षा श्रीमती प्रीति बोहरा, माहेश्वरी समाज से देवेन्द्र सोमानी, जिला मंत्री, सुरेश चन्द्र कचौलिया, प्रदेश अर्थमंत्री श्री महेन्द्र जी कांकाणी जिला संयुक्त मंत्री, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गट्टानी, भोपालगंज माहेश्वरी सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल झंवर, मंत्री दिनेश जागेटिया, उपाध्यक्ष कैलाश तोतला, सह सचिव केदार मल कोगटा एवं रामनिवास लड्ढा, संगठन मंत्री गोपाल लाल सोमानी, पूर्व नगर सभापति श्रीमति मंजू पोखरना लायंस क्लब के प्रादेशिक अध्यक्ष पवन पंवार (एडवोकेट), श्रीमति उषा अग्रवाल, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष दीपक सुल्तानिया, उपजिलाध्यक्ष गोपी दादा, महिला प्रकोष्ठ विप्र फाउंडेशन से श्रीमती ज्योति आशीर्वाद एवं समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.