इंटर जिंक चैपियनशीप में चंदेरिया का दबदबा, अनागत आशीष फिर चैंपियन

( 5495 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Sep, 21 05:09

खेल प्रतियोगिताओं ने जीता दिल, इस प्रकार के आयोजन से होता है उत्साहवर्धन- अजय कुमार सिंगरोहा

इंटर जिंक चैपियनशीप में चंदेरिया का दबदबा, अनागत आशीष फिर चैंपियन

जिंक नगर में आयोजित इंटर जिंक चैंपियनशिप टीटी, बैडमिंटन के फाइनल मैच खेले गए एवम्  पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि हिंदुस्तान जिंक के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी अजयकुमार सिंगरोहा एवं बबीता सिंगरोहा,  विशिष्ट अतिथि जिंक के उपमुख्य प्रचालन अधिकारी स्मेल्टर्स और लोकेशन हेड सी चंद्रू एवं अमिताचंद्रू पांडे थे। मुख्य अतिथि अजय कुमार ने कहा की इस प्रकार के खेल और आयोजन  से सभी का उत्साह वर्धन होता है। उन्होंने भविष्य में सभी तरह के खेलो के आयोजन जिंक एवम् वेदांता के स्तर पर किये जाने का आव्हान करते हुए कहा कि चंदेरिया में हुए आयोजन ने सभी का दिल जीत लिया। विशिष्ठ अतिथि सी चंद्रू ने कहा की खेल के आयोजन से टीम बिल्डिंग होती है। अध्यक्षता यूनियन के महामंत्री घनश्यामसिंह राणावत ने की। स्वागत उद्बोधन लोकेशन एचआर हेड अनागत आशीष ने दिया। अतिथियों की उपस्थिति में खेले गए मुकाबलों में टीटी सिंगल्स फाइनल में चंदेरिया के अनागत अशीष ने  दरीबा के कृष्ण कुमार को 2-0 से हराकर खिताब जीता।

 टी टी डबल्स फाइनल में चंदेरिया के अनागत आशीष एवम् समर्थ जैन ने दरीबा के तरुण सोबेला एवम् संस्कार की जोड़ी को हराकर फाइनल जीता। महिला सिंगल्स में चंदेरिया की कनिष्का कोठारी ने प्रांजलि भूपति को 2-0 से हराया। इसी प्रकार बेडमिंटन के मुकाबलो में पुरुष डबल्स वर्ग में जावर के जतिन डोगरा एवम् नरेश ने चंदेरिया के मानस त्यागी एवम् धूमिल घोटेचा की जोड़ी को 2-1 से हराकर फाइनल जीता। पुरुष सिंगल्स में दरीबा के श्रीकांत सिंह ने दरीबा के ही संस्कार दाधिच्य को 2-0 से हराकर चैंपियन बने। फिमेल्स डबल्स में  जावर की अंजली अमीजा ,सिमरन की जोड़ी ने चंदेरिया की संयुक्ता एवम् प्रांजलि की जोड़ी को 2-0 से  हराकर फाइनल जीता। महिला सिंगल्स में  प्रीति पांडे ने संयुक्ता को 2-0 से हराकर फाइनल जीता। समापन समारोह का संचालन आयोजन समिति के जीएनएस चैहान एवम् अक्षिता श्रीवास्तव ने किया।धन्यवाद टूर्नामेंट संयोजक इंद्रजीत सिंह भाटी ने दिया। समारोह में आयोजन समिति के सदस्यो को सम्मानित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.